कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित द आरवीएस स्कूल में छात्र-नेतृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रश्मि वर्णवाल के नेतृत्व में तैयार किए गए इस कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा को मंच मिला। स्कूल निदेशक प्रवीण मोदी ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। शिक्षक विकास यादव के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कक्षा एक से छह तक के बच्चों ने अभिभावकों के सामने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियां और सीखने की यात्रा प्रस्तुत की। कई अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...