रामपुर, नवम्बर 22 -- चौकी दढ़ियाल में शनिवार को बाजार रोड स्थित गौशाला से दस गोवंशीय पशुओं का स्थानांतरण किया गया। जनपद में संचालित तीस से कम निराश्रित गोवंश संख्या वाले गो-आश्रय स्थलों के गोवंशों को अन्य समीपस्थ गो-आश्रय स्थलों में स्थानान्तरित किया गया। कम निराश्रित गोवंश संख्या वाले गो-आश्रय स्थलों के गोवंशों को अन्य समीपस्थ गो-आश्रय स्थलों में स्थानान्तरित किये जाने एवं शासन स्तर पर समाज विचारोपरान्त निम्नानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। टाण्डा स्टेडियम में संरक्षित 05 गोवंशों को अस्थायी गो-आश्रय स्थल, ग्राम मिर्जापुर (मौहब्बतपुर) विकास खण्ड, स्वार में स्थानान्तरित किया तथा अस्थायी कांजी गो-आश्रय स्थल नगर पंचायत दढ़ियाल में संरक्षित 10 गोवंशों को कान्हा गो-आश्रय स्थल मसवासी विकास खण्ड स्वार में स्थानान्तरित किया गया। ...