रामपुर, नवम्बर 3 -- शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे अनुज से तमंचे के बल पर बाइक की लूट की घटना का मामला सामने आया था। पुलिस उक्त मामले में अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अनुज के पिता जुगनू निवासी ग्राम मंझरा शीला गदरपुर उत्तराखंड ने बताया कि उनका बेटा बाजपुर दोहरा गांव शिकार पर स्थित होटल उद्दुपीवाला मोदी महल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था। शनिवार को ड्यूटी करने के बाद थाना टांडा के गांव पीपली नायक अपने दादा प्रेमसिंह, दादी माया देवी के यहां जा रहा था। शनिवार की रात जैसे ही त्रिवेणी शुगर फैक्ट्री के निकट टांडा बाजपुर रोड चूड़ामणि चौराहा से गांव महमदपुर जाने वाले रोड पर रात करीब साढ़े दस बजे पहुंचा तो पीछे से आई प्लैटिना बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। तीनों बदमाश नकाबपोश थे। अनुज से तमंचे के बल पर बाइक...