रामपुर, दिसम्बर 15 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दढ़ियाल में रविवार को जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। मेले में कुल 28 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार दवाइयां वितरित की गईं। मरीजों में खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, स्किन इन्फेक्शन और बीपी जैसी बीमारियां प्रमुख रूप से पाई गईं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमन प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में पहुंचे मरीजों का पूरी टीम ने परीक्षण किया। सभी को बीमारी के अनुसार परामर्श दिया गया और निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमन प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार गर्ग, लैब टेक्नीशियन जयवीर सैनी, एल एच बी मानो देवी, वार्ड बॉय महेंद्र सिंह सहित पूरी स्वास्थ्य टीम ने सेवाएं प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...