रामपुर, जनवरी 12 -- दढ़ियाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। मेले में कुल 28 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । मरीजों में खांसी, जुखाम, बुखार, एलर्जी, टाइफाइड,डायबिटीज और बीपी जैसी बीमारियां प्रमुख रूप से पाई गईं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमन प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में पहुंचे मरीजों का पूरी टीम ने परीक्षण किया। उन्होंने बताया मेले में एक गर्भवती महिला और चार शुगर, दो मलेरिया सहित सात मरीजों की जांच की गई। इस मौके पर दढ़ियाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएचसी प्रभारी टांडा डॉ सतपाल सिंह ने मेले का निरीक्षण किया। मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमन प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार गर्ग, लैब टेक्नीशियन जयवीर सैनी, स्टाफ नर्स निशा सैनी, शालिनी, वार्ड बॉय महेंद्...