रामपुर, नवम्बर 22 -- थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तरीय चंदूपूरा संकुल खेलों का आयोजन लामाखेड़ा स्थित रामलीला मैदान में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें पचास मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सरकथल का प्रथम यश , द्वितीय स्थान अंशु मुकुटपुर, तृतीय हिमांशु मुंडी मिलक तथा वहीं बालिका वर्ग में मुकुटपुर की रोजी प्रथम, द्वितीय इल्मा लालपुर ,तृतीय वर्षा मुंडी मिलक रही । सौ मीटर बालक वर्ग जय धीमर खेड़ा प्रथम, अरुण चंदूपुरा द्वितीय,बालिका वर्ग में रोजी मुकुटपुर प्रथम ,भूमिका चंदू पुरा द्वितीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग यश सरकथल प्रथम ,जय धीमर खेड़ा द्वितीय ,हिमांशु मुंडी मिलक तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कैथोला की उज़ैफ़ा प्रथम , भूमिका चंदूपुरा द्वितीय, अलशिफा लामा खेड़ा तृतीय रहे। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर सौ ...