रामपुर, जून 8 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया। नगर के टांडा बाजपुर मार्ग स्थित ईदगाह और मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे। टांडा बाजपुर रोड स्थित ईदगाह में मौलाना हस्सान ने नमाज अदा कराई वही दढ़ियाल काशीपुर रोड स्थित ईदगाह में मौलाना कारी सलीम ने नमाज अदा कराई। सुरक्षा व्यवस्था में टांडा एसडीएम कुमार गौरव को सी ओ कीर्ति निधि आनंद और कोतवाल प्रदीप कुमार, दढ़ियाल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार शर्मा और उप निरीक्षक मुनीष मिश्रा सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों के आसपास नमाजियो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...