रामपुर, नवम्बर 6 -- थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल में टांडा बाजपुर रोड स्थित कोसी नदी पर बुधवार को गंगा स्नान मेला का आयोजन किया गया। दूर दराज से आए लोगों ने मेले में लुफ्त उठाया। मेले में दोपहर को एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया। लड़की अपने परिजनों के साथ मेला देखने आई थी। वहीं मेले में विसात खाने की दुकान से युवती सामान ले रही थी। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाते हुए एक लड़के ने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और मनचले की पिटाई कर दी। मेले में आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...