रामपुर, मई 1 -- दढ़ियाल के कारपेंटर की दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। इसके कुछ ही देर बाद अस्पताल में भर्ती कारपेंटर की मां ने भी दम तोड़ दिया। थाना टांडा के चौकी क्षेत्र नगर पंचायत दढ़ियाल के सुगरा मोहल्ला निवासी नूर हसन 40 वर्ष पुत्र गुलाब हुसैन दस वर्ष पहले हल्द्वानी में रहकर वहां पर कारपेंटर का काम करने लगे थे। उनकी माता रहीसा की तबीयत खराब हो गई थी। जिनका उपचार मुरादाबाद के सेलेक्ट हास्पिटल में चल रहा था। नूर हसन और उनकी पत्नी शाहिदा बाइक से हल्द्वानी से अपनी माता को मुरादाबाद हास्पिटल देखने गए थे। वापस लौटते समय शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे जैसे ही दोनों हल्द्वानी रोड पर कालाढूंगी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयं...