रामपुर, नवम्बर 11 -- क्षेत्र के गांव धीमर खेड़ा में नवनिर्मित जाहरवीर बाबा मंदिर से सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया। कलश यात्रा नवनिर्मित जाहरवीर बाबा के मंदिर परिसर से शुरू हुई और गांव महुआ खेड़ा से मवाना से चक होते हुए टांडा बाजपुर रोड होते हुए नगर पंचायत दढ़ियाल कोसी नदी पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई । इससे पूर्व भागवत कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा संपन्न करते हुए कथावाचक रजनीश शास्त्री निवासी मैनपुरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है। जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है। इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊ...