रामपुर, दिसम्बर 11 -- नगर में दिनों दिन ट्रैफिक समस्या चरमराती जा रही है नगर में टांडा बाजपुर रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है जाम से निकलने के लिए वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल में बुधवार को नगर में बस स्टैंड ना होने के कारण बस वाले बसों को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं जिस कारण रोड पर आए दिन जाम लग जाता है। हालांकि जाम से बचने के लिए कई वाहन चालकों ने अपना रुख गली मोहल्ला की तरफ कर लिया लेकिन वहां पर भी वाहन चालकों को गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस भी जाम में बीस मिनट तक फंसी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...