रामपुर, अप्रैल 11 -- टांडा बाजपुर मार्ग कोसी नदी पुल के पास दो पुलिया का कराया जाए निर्माण लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति किया प्रदर्शन। नगर पंचायत दढ़ियाल में टांडा मुरादाबाद बाजपुर रोड पर कोसी नदी पुल के उत्तर दिशा के पास केएम 40 निर्मित पुल चुंगी के पास पाइप की दो पुलिया बनी हुई है। इन पुलियों से लगभग नगर के 15000 आबादी के बेस्ट पानी का निकास होता है। पानी की निकासी बहुत कम होने के कारण बरसात के मौसम में आबादी के आधे से ज्यादा भाग में पानी भर जाता है। जिससे आमजन को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिससे नगर के रोड तालाब में तब्दील हो जाते हैं। और नालों का गंदा पानी घरों में बढ़ जाता है। रास्तों में कई दिनों तक गंदा पानी भरा रहने से मच्छर की संख्या बढ़ जाती है।जिससे अनेकों संक्रामक बीमारियां फैलने का डर रहता है। इसको लेकर नग...