रामपुर, सितम्बर 29 -- दढ़ियाल में श्री राम और सीता का विवाह समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। राजा दशरथ ने राम की बारात लेकर राजा जनक के यहां पहुंचे। बारात में सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नाचते हुए स्वागत किया। श्री राम द्वारा शिव धनुष तोड़ दिए जाने के बाद भरे दरबार में सीता ने राम के गले में वरमाला डाली । सीता से विवाह के लिए राम बारात की तैयारी करने के बाद अयोध्या वासी राजा दशरथ राम की बारात को लेकर राजा जनक के यहां पहुंच जाते हैं । राम बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान राम की बारात में नगर के सभी श्रद्धालु बाराती बनकर भक्ति गीतों के गानों पर नाचते हुए जाते हैं। बारात टांडा बाजपुर रोड स्थित रामलीला मैदान राम मंदिर से शुरू होकर के बाजार से गांधी इंटर कॉलेज से चौकी रोड होते हुए, बगिया मोहल्ला से काशीपुर रोड होते हुए, मोह...