रामपुर, अक्टूबर 8 -- चौकी दढ़ियाल में वाल्मीकि जयंती के मौक भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के तत्वाधान में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान वाल्मीकि के जीवन से संबंधित कई झांकियों को ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शित किया गया। साथ ही कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। जहां-जहां से शोभायात्रा निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया और भगवान वाल्मीकि के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला भरतपुर से शुरू होकर, मैन बाजार, गांधी इंटर कॉलेज रोड व टांडा बाजपुर रोड स्थित रामलीला मैदान से बाहर होते हुए बाल्मीकि बस्ती मोहल्ला भरतपुर पर समाप्त हुई। इस दौरान शोभायात्रा में कलाकारों ने तरह-तरह के करतब दिखाए। यात्रा में शामिल भक्त भक्ति गीतों पर झूमते हुए नजर आ...