रामपुर, नवम्बर 3 -- टांडा थाना क्षेत्र के दढ़ियाल चौकी क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार की बाइक लूट ली। युवक ड्यूटी कर अपने घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों के हाथों में तमंचे थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया है। उत्तराखंड के गदरपुर थाना क्षेत्र के मंझरा शीला निवासी जुगनू बाजपुर दोहरा गांव शिकारपुर स्थित होटल उद्दुपीवाला मोदी महल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य करता है। वह शनिवार देर रात को ड्यूटी करने के बाद थाना टांडा के गांव पीपली नायक अपने दादा प्रेमसिंह के घर जा रहा था। शनिवार की रात जैसे ही त्रिवेणी शुगर फैक्ट्री के निकट टांडा बाजपुर रोड चूड़ामणि चौराहा से गांव महमदपुर जाने वाले रोड पर पहुंचा तो पीछे से आए ...