रामपुर, जुलाई 7 -- रविवार को चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर जनता महाविद्यालय पीपली नायक टांडा ग्रामीण मंडल में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के निधन की सूचना प्राप्त होने पर उपस्थित सभी लोगों ने मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की तथा मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवनीत चौहान, कुंवर जगदीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक नवदीप चौधरी जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, मदन चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष भा...