रामपुर, जून 25 -- दढ़ियाल। एसडीएम टांडा ने मंगलवार को नगर पंचायत दढ़ियाल के मोहल्ला फत्तावाला में 3.25 करोड़ रुपयों की लागत से बन रहे सद्भावना कल्याण मंडप के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाया। अब यहां पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। लेखपाल नवीन कांबोज ने बताया कि टांडा बाजपुर रोड पर सद्भावना कल्याण मंडप मार्ग से अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। वह पीडब्ल्यूडी की जगह है। जिसका रकबा लगभग 1500 वर्ग मीटर है व गाटा संख्या 998 है। जिस पर नगर के ही मोहल्ला फत्तावाला निवासी जयप्रकाश पुत्र झब्बन सिंह ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम और तहसीलदार ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई भूमि पर पुलिक चौकी का निर्माण किया जाएगा। यहां एसडीएम टांडा कुमार गौरव, तहसीलदार टांडा निश्चय कुमार, क्षेत्राधिकार टांडा कीर्ति निधि आनंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...