रामपुर, अगस्त 21 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में मुख्य तिराहे पर बुधवार शाम को छात्रों में विवाद हो गया। बुधवार शाम को सभी विद्यार्थी की बस से आ रहे थे। तभी बस में छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। एक छात्र ने विरोध किया। तब तीनों छात्र मारपीट पर उतर आए। इसके बाद एक छात्र ने अपने दोस्तों को फोन कर दिया। फोन पर दढ़ियाल से उसके 10 से 12 दोस्त बाइक हॉकी, लाठी डंडे और चाकू आदि लेकर चौकी क्षेत्र के सरकथल चौराहे पर पहुंच गए और की बस का पीछा करने लगे जैसे ही बस नगर पंचायत दढ़ियाल के मुख्य तिराहे पर पहुंची। बस से उतरते ही आरोपियों ने ने पीड़ित छात्र को घेर लिया और मारपीटकर गाली गलौज की। बाद में मुख्य तिराहे पर मौजूद सिपाहियों ने मामले को शांत कराया। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिसमें छात्रों के बीच हो रहे झगड़े को...