रामपुर, दिसम्बर 20 -- दढ़ियाल में आवारा गोवंशीय पशुओं के आतंक से क्षेत्र के किसान और नागरिक परेशान हैं। किसानों का कहना है कि एक ओर वो अपनी फसलों की रखवाली के लिए खेतों में रातें गुजार रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ये पशु आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन पशुओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से किसानों में असंतोष है। थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल नगर के मोहल्ला फत्तावाला में शुक्रवार को नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए किसान हरिपाल सिंह, अजय चौहान, परम सिंह, भूपाल सिंह, और वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वे सर्द हवाओं की परवाह किए बिना पूरी मेहनत से फसलें लगाते हैं। लेकिन,फसल उगने से पहले ही ये गोवंशीय पशु उन्हें बर्बाद कर देते हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है। किसानों ने यह भी बताया कि ये पशु केवल फसलें...