रामपुर, मई 5 -- थाना टांडा के नगर पंचायत दढ़ियाल में टांडा बाजपुर रोड पर स्थित कोसी नदी के पुल पर पांच अप्रैल से मरम्मत का कार्य चल रहा था। जो अब पूर्ण हो चुका है। ठेकेदार सलीम ने बताया 28 अप्रैल को कोसी नदी पुल के एक्सपेंशन जॉइंट डाले गए थे। जिस पर अभी तराई का कार्य चल रहा है। जल्दी ही पुल पर छोटे-बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में मुरादाबाद और नैनीताल की ओर से आने वाला यातायात बाधित चल रहा है। इन रूटों पर वाहनों को डाइवर्जन करके गुजारा जा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने पक्के पुल से पश्चिम दिशा में 500 मीटर की दूरी पर एक अस्थाई पुल बनाया है। जिससे पैदल यात्री और दो पहिया वाहन आसानी से पार हो सकेंगे। जाम की स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को ठेकेदार सलीम ने पुलिस की उपस्थिति में अस्थाई...