रामपुर, दिसम्बर 11 -- चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव अकबराबाद में काशीपुर रोड पर मजार के सामने एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। यह घटना शाम लगभग 5 बजे हुई। जिसमें मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान थाना टांडा में चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी 21 वर्षीय अजय कुमार पुत्र मदनलाल के रूप में हुई है। युवक अपने गांव जटपुरा से उत्तराखण्ड के काशीपुर कनकपुर की मढ़हया में अपने दूसरे घर जा रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के आधे घंटे बाद तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तब घायल पड़े युवक को पुलिस ने डायल 112 नंबर पुलिस के वाहन से टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने अजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार दिया। इसके ...