रामपुर, नवम्बर 17 -- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमन प्रताप सिंह ने बताया कि दढ़ियाल पीएचसी पर जन आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों में अधिकतर लोग बुखार, टाइफाइड, लूज मोशन, जॉन्डिस, पेट दर्द, स्किन इन्फेक्शन, बीपी, शुगर और डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियों से ग्रसित पाए गए । चिकित्सक ने सभी मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया और दवाओं का वितरण किया। इस दौरान दढ़ियाल पीएचसी में ए सी एम ओ डॉक्टर के के चहल ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमन प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार गर्ग, लैब टेक्नीशियन जयवीर सैनी, स्टाफ नर्स निशा सैनी, शालिनी, वार्ड बॉय महेंद्र सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने सेवाएं दी। बड़ी संख्या में नगर वासी पहुंचे और निशुल्क उपचार का लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...