रामपुर, अक्टूबर 29 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में लिपिक कृष्ण कुमार ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है लाइब्रेरी के लिए शासन से टेंडर स्टीमेट के लिए छत्तीश लाख रूपये आए है। लगभग बीस दिन में लाइब्रेरी बन कर तैयार हो जाएगी। यह लाइब्रेरी नगर पंचायत के कैम्पस के हॉल में ही तैयार की जा रही है। लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए तीस सीटें बैठ कर पढ़ने के लिए बनाई जा रही हैं। जिसमें दस सीटें कम्प्यूटर सीखने के लिए तैयार की जा रही हैं। लाइब्रेरी में ठंडी व गर्म ऐ सी सहित बिजली की संपूर्ण व्यवस्था दी जाएगी। लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से ग्यारह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ओर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए साथ ही एक वाई फाई की व्यवस्था करी जाएगी जो पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। बच्चों के ...