रामपुर, नवम्बर 23 -- चौकी क्षेत्र के सरकथल गांव निवासी निवासी आशा वर्कर ललिता पुलिस चौकी पहुंची और घटना की आप बीती बताई। पीड़ित आशा ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल घर से ही चोर चुरा कर ले गया। उसका सिम दूसरे दिन उनके घर के पास फेंक गया। घटना के बाद से ही पीड़ित आशा वर्कर मोबाइल में सरकारी कार्य का डाटा होने के कारण काफी परेशान है। ललिता ने पुलिस से जल्द ही चोरी का खुलासा करने की गुहार लगाई है। वहीं चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने भरोसा दिलाया कि जांच कर जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...