रामपुर, जून 16 -- दढ़ियाल के मोहल्ला पड़ाव मोती मस्जिद निवासी वफाऊ रहमान (36) पुत्र अताऊर रहमान सात साल से बिहार के अररिया जनपद में बिरयानी के होटल में खाना बनाने का काम करता था। आखरी बार ईद पर छुट्टी लेकर वह अपने घर दढ़ियाल आया था। उसके बाद में वापसी अपने काम पर बिहार लौट गया था। शनिवार को वह बाइक से बिहार के ही रहने वाले अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। तभी सामने से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह तीनों रोड पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी, जो घायलों को बिहार के अररिया अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने वफाऊ रहमान व उसके दोनों अन्य साथियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर रविवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन रविवार शाम को शव लेकर दढ़ि...