रामपुर, नवम्बर 11 -- थाना टांडा क्षेत्र में गांधी इंटर कॉलेज दढ़ियाल के कक्षा 11 के प्रतिभाशाली छात्र आसिफ़ खान का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य टीम हेतु किया गया है। यह चयन विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली यह प्रतिष्ठित वॉलीबॉल प्रतियोगिता 13 नवम्बर 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक संपन्न होगी, जिसमें देशभर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। आसिफ़ खान ने अपनी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विधि राम, प्रबंधक युवराज सिंह, व्यायाम अध्यापक मोहम्मद फहीम एवं समस्त शिक्षकों ने इस उल्लेखनीय सफलता पर आसिफ़ को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आसिफ़ आने वाले समय में भी इसी प्रकार अपने कौशल और अनुशास...