रामपुर, नवम्बर 27 -- कोतवाली टांडा में चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव खांडी खेड़ा स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद अर्श ने प्रयागराज में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में मोहम्मद अर्श ने लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है और हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया (डी आई ओ एस) अंजली अग्रवाल के द्वारा मोहम्मद अर्श को सम्मानित किया गया। सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पंकज चौहान ने बताया कि मोहम्मद अर्श गांव लोहररा मिलक का निवासी कक्षा 11 का छात्र है जिसका 13 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस मौके पर अर्श की माता हंसा बेगम, प्रशांत यादव, हरेंद्र सिंह और चित्रलेखा उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दु...