कुशीनगर, मई 4 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुबेरस्थान बाजार में तीन दिन पूर्व एक दुकानदार ने दूसरे की दुकान अधिक चलने पर द्वेष में आकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पड़ोसी की दुकान को आग के हवाले कर दिया था। पीड़ित दुकानदार ने शनिवार को थाने पहुंच नामजद व अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ सदर अभिषेक प्रजाप अजेय ने बताया कि जनपद के थाना कुबेरस्थान में शनिवार को पीड़ित अवधेश चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी बतरौली घुरखडवा थाना विशुनपुरा ने तहरीर सौंप बताया कि कुबेरस्थान बाजार में अशोका मार्ट मोबाइल रिपेयरिंग किंग नामक दुकान संचालित है। दुकान में 30 अप्रैल की रात्रि समय करीब 02.00 बजे पुष्कर मद्धेशिया पुत्र ओमप्रकाश मद्धेशिया, धनंजय गिरि पुत्र कृष्...