लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। निलंबित किये गए सफाईकर्मी व संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने विभागीय अफसरों पर द्वेष भावना में निलंबित करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि विभाग में चल रही गड़बड़ियों की शिकायत की थी। इस पर उनको निलंबित कर दिया गया। शिकायत में यह भी कहा है कि विभाग में चिकित्सा प्रतिपूर्ति में 10 से 20 प्रतिशत, ट्रांसफर के लिए 20 से 30 हजार, निलंबन बहाली 30 से 40 हजार रुपये तय हैं। बिल बाबू व एक सफाई कर्मी के साथ बाबू पर भी आरोप लगाए। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...