प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। संविलियन विद्यालय पीपलगांव में सोमवार को अभिभावकों की काउंसिलिंग की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बैठक का शुभारम्भ करते हुए अभिभावकों को प्रेरित किया कि अपने बच्चों का नामांकन निकट के विद्यालय में अवश्य करवाएं ताकि सरकार जो भी सुविधाएं दे रही है उससे वह वंचित न रह जाएं। स्पेशल एजुकेटर आशुतोष सिंह, प्रधानाध्यापक हरित जेदली व मनोरमा सोनकर ने दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। ब्लॉक अध्यक्ष मसूद अहमद ने मेडिकल कैम्प की जानकारी दी। ममता शुक्ला, रत्ना गुप्ता, निर्मला त्रिपाठी, सिबा जरीन, सबाना अंसारी, सरिता चन्द्रौल उपस्थित रहीं। अंत में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव व ब्लॉक अध्यक्ष मसूद अहमद ने सभी दिव्यांग बच्चों को उपहार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...