अमरोहा, नवम्बर 24 -- गजरौला, संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा ने ट्राईसाइकिल, एमआर किट एवं कृत्रिम अंगों का वितरण किया। साथ ही विधायक ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल के साथ रवाना किया। रविवार को नगर शिव इंटर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। दिव्यांगजनों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग अधिकारी शिखा शर्मा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 59 ट्राईसाईकिल, 31 एमआर किट एवं 50 कृत्रिम अंगो का वितरण किया गया। इस मौके पर एडीओ समाजकल्याण राजीव कुमार, पंकज, भाजपा मंडलाध्यक्ष...