नई दिल्ली, जुलाई 3 -- साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने एक बड़ा बयान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर दिया है। 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हेनरिक क्लासेन चाहते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट से वनडे क्रिकेट को भी निकाल दिया जाए। उन्होंने ये भी बताया है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में छाप छोड़ने से पहले वह इस खेल से लगभग दूर भी चले गए थे। इसके अलावा वे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करने के बारे में भी बताते हैं। क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में हेनरिक क्लासेन से पूछा गया कि वे क्रिकेट कैलेंडर में क्या बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जो एकमात्र बदलाव करूंगा, वह शायद (द्विपक्षीय) एकदिवसीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखना है। उन टीम...