नई दिल्ली, जून 29 -- भारत और मेडागास्कर ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग का दायरा बढाने के उपायों पर महत्वपूर्ण चर्चा की है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि मेडागास्कर की चार दिन की यात्रा पर गए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वहां की राजधानी अन्टाननरीवो में एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। मंत्री ने मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ और मालागासी सशस्त्र बलों के स्थापना दिवस समारोह में भारत का प्रतिनिधत्वि किया। सेठ ने मेडागास्कर के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल साहिवेलो लाला मोन्जा डेल्फिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गति देने और विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा और क्षमता निर्माण में सहयोग को बढाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई...