हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंडर-10 वर्ग में धैर्य नेगी ने प्रथम, दीपेश पटेल ने द्वितीय और शौर्य त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 वर्ग में लक्षिता प्रथम, सक्षम जैन द्वितीय व शौर्य नारायण शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 वर्ग में अमोघ पांडेय प्रथम, दर्शित पांडेय द्वितीय व रूद्रांश मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कुलदीप आचार्य ने प्रथम, क्रांति कुमार गुप्ता ने द्वितीय व कमर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में गौरी मित्तल ने प्रथम, सान्वी यादव ने द्वितीय व रजिता सालेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...