सहरसा, मई 11 -- सहरसा,नगर संवाददाता। दो दिवसीय द्वितीय सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय गोल शॉट बॉल प्रतियोगिता सहरसा कॉलेज सहरसा के खेल मैदान में जिलाध्यक्ष शंकर कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन डीडीसी संजय कुमार निराला ने किया। डीडीसी ने कहा खेल से खिलाड़ियों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है साथ ही बच्चे जितने खेलेंगे उतने स्वस्थ रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने बतायाउदघाटन मैच में समस्तीपुर ने नवगछिया को 10-8 से पराजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र , रामप्रवेश कुमार,डॉ त्रिपुरारी झा, ताबिश मेहर, माशूक अली, शाहनवाज आलम ,अनिल भगत, धीरज सम्राट, खुर्शीद अंसारी, दीपक प्रकाश रंजन,रूपक रंजन मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, रंजय , विजय, खु...