सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों का द्वितीय सक्षमता परीक्षा 2024 का रिजल्ट कार्ड का वितरण तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डीईओ कार्यालय में संबंधित शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया। तीसरे दिन शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छठी से आठवीं कक्षा के द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास 181 में उपस्थित हुए करीब सौ शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड का वितरण किया गया। डीईओ प्रमोद कुमार साहु के नेतृत्व में परीक्षा संभाग सहायक संजीव कुमार समेत अन्य कर्मियों ने संबंधित शिक्षकों को फोटो पहचान पत्र व सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र से सत्यापन के बाद रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया। डीईओ श्री साहु ने बताया कि संबंधित शिक्षकों को द्वितीय सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट कार्ड का वितरण नि...