सीतामढ़ी, जून 4 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजत द्वितीय सक्षमता परीक्षा 2024 का रिजल्ट कार्ड का वितरण चार जून से किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। संबंधित शिक्षकों को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डीईओ कार्यालय से रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। रिजल्ट कार्ड का वितरण निर्धारित क्रमांक व कक्षावार शिक्षकों को चार से 19 जून तक कार्यालय में अपराह्न चार बजे से छह बजे तक किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डीईओ प्रमोद कुमार ने बताया कि संबंधित शिक्षकों को द्वितीय सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त वैध मूल पहचान पत्र, परीक्षा का प्रवेश पत्र व इसकी स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य ह...