भभुआ, मार्च 1 -- नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अपने विद्यालय में योगदान करने वाले शिक्षक को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा विधायक व डीएम की ओर से सभागार में 120 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर शुरू किया पत्र वितरण (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर द्वितीय साक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले शिक्षकों के बीच शनिवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक भरत बिंद, जिला पदाधिकारी सावन कुमार, जिला स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट के मुंडेश्वरी सभागार में किया गया। जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रखंडों से आए 120 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। शेष शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए।...