औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। द्वितीय विश्व ध्यान दिवस सप्ताह के अंतर्गत योग वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया के तत्वावधान में नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार को जीवन में ध्यान की महत्ता और मौन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी, साथ ही सभी को सामूहिक रूप से ध्यान का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्रता और ध्यान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्य जितने ध्यान से किया जाता है, उसमें सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होती है। उन्होंने छात्रों से प...