बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के लिए बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिले के 141-चेरिया बरियारपुर, 142-बछवाड़ा, 143-तेघड़ा, 144-मटिहानी, 145-साहेबपुर कमाल, 146-बेगूसराय तथा 147-बखरी (अ.जा.) विधानसभा में द्वितीय रैण्डमाइजेशन के बाद ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य मंगलवार से प्रारंभ किया गया। चेरियाबरियारपुर विधानसभा के लिए आरसीएस कॉलेज मझौल, बछवाड़ा के लिए आरकेसी 2 हाई स्कूल बरौनी, तेघड़ा के लिए एपीएसएम. कॉलेज बरौनी, मटिहानी एवं बेगूसराय के लिए जीडी कॉलेज बेगूसराय,साहेबपुर कमाल के लिए पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर बलिया तथा बखरी विधानसभा के लिए लक्ष्मी उदित नारायण उच्च विद्यालय शकरपुरा बखरी में ईवीएम की सीलिंग की जा रही है। कमी...