बक्सर, जुलाई 15 -- बक्सर, निज संवाददाता। समाज के प्रति कल्याणकारी सोच रखने वाली महिला स्व.गंगाजली देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके कृतित्व को याद करते हुए समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। उनके कुशल व्यवहार, सादगी और सहयोग का भावना उन्हें सामान्य से विशिष्ट बनाता है। समाजसेवी स्व.रामसूरत राय की धर्मपत्नी एवं शिक्षाविद् सह समाजसेवी और ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ.रमेश कुमार की माता स्व. गंगाजली देवी की आत्मा गांव में बसती थी। सदैव गांव के लोगों की खबर रखना, जरूरतमंदों की मदद करना एवं सबको मिलकर रहने की सीख देना उनका स्वभाव था। स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चरित्रवन स्थित स्मृति कॉलेज परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना, कीर्तन, दीप प्रज्वलन के बाद उनके तैलचित्र पर माल्यार...