सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- बानो, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ में द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल वितरण बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहु ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के चरित्र, संस्कार और भविष्य-निर्माण की सशक्त आधारशिला है। इस अवसर पर कक्षा अरुण से दशम तक के भैया-बहनों का परीक्षाफल उनके अभिभावकों को प्रदान किया गया। मौके पर आचार्य प्रमोद पाणिग्राही, सुदर्शन कुमार, अर्जुन महतो, गणेश सिंह, जागेश्वर सिंह, भागीरथी सिंह, शिविरचंद नायक आचार्या लक्ष्मी देवी, बिमला देवी, दशरथी देवी, बसंती बडाईक, सुनीति कुमारी, संध्या रानी बडाईक, शकुंतला कुमारी, दीक्षित कुमारी, प्रगति कुमारी, रजनी बडाईक आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...