आगरा, जुलाई 7 -- प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में 28 से 30 जुलाई तक द्वितीय जिला रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित होगा। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में 400 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को कुल 75 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट दो श्रेणियों- पेशेवर और गैर पेशेवर में खेला जाएगा। मुकाबले अंडर-9, 11, 13, 15, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग, ओपन, 35 प्लस वेटरन, जंबल्ड 60 प्लस, 80 प्लस, 100 प्लस आयुवर्ग में होंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...