मुंगेर, अप्रैल 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए चलाए जा रहे सबको आवास शहरी योजना के द्वितीय चरण में आवेदन कर चुके 101 लाभुकों का आवास स्वीकृत हो चुका है। उपनगर आयुक्त सह आवास योजना के नोडल पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सबको आवास शहरी-2 के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड से कुल 760 लाभुकों द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदनों की सभी जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 101 आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शेष आवेदनों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत हो चुके आवेदकों को आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख की राशि किश्त में प्रदान की जाएगी। स्वीकृत 101 लाभुकों को आवास निर्माण की पहली किश्त की राशि शीघ्र ही उनके बैंक खाता में भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...