सीवान, सितम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का दूसरे चरण के प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण के बाद उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी का लिखित टेस्ट भी लिया गया। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को पीपीटी से उनके कार्य व दायित्व को समझाया गया। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग उपेंद्र प्रसाद यादव ने पीपीटी के माध्यम से नियुक्ति से लेकर चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन व चुनाव समाप्ति तक के सभी कार्यों को बेहद सुक्ष्मता से समझाया। उन्होंने प्रदान किए गए किट व उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता व उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया। उन्होंने बताया की आवश्यकता के अनुरूप सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी, जिसम...