छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जिले के निजी विद्यालयों में 729 बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के लिए द्वितीय चरण का रैंडमाइजेशन शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) प्रियंका रानी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के आधार पर चयनित बच्चों की सूची तैयार कर विद्यालयों को भेज दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि विद्यालय चयनित बच्चों के माता-पिता से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। साथ ही, विद्यालय परिसर में चयन सूची चस्पा कर सूचना सार्वजनिक करना अनिवार्य होगा। बताया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान है। इ...