वाराणसी, अगस्त 27 -- रामनगर संवाद। विश्व प्रसिद्ध रामलीला का औपचारिक शुरूआत मंगलवार शाम 6 बजे नगर के चौक स्थित रामलीला लाल पक्की पर हो गई। इससे पूर्व द्वितीय गणेश पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रामलीला के व्यास रामनारायण पांडेय शांत नारायण पाण्डेय ने विधी विधान से प्रथमेश का पूजन संपन्न कराया। इस दौरान रामलीला के मंत्री जय प्रकाश पाठक यजमान के तौर पर पूजा पर बैठे। रामलीला आगामी छह सितंबर शनिवार से शुरू होगी। इस दौरान रामलीला पक्की पर पांच सितंबर तक रामायणियों द्वारा 175 दोहों का गायन पूर्ण कर लिया जाएगा। 176 वें दोहे से रामलीला का शुभारंभ होगा। हनुमान के मुखौटे, रामचरित मानस की पोथी, रामलीला में बोले जाने वाले संवाद पुस्तिका, सहित सिंघासन पर विराजमान भगवान गणेश का पूजन किया गया। इसके साथ ही रामलीला के पंच स्वरूपों का भी पूजन किया गया। रामा...