रुद्रप्रयाग, मई 21 -- पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बुधवार को कर्क लग्न में 11:30 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ भक्तों के बम बम भोले के जयकारों के साथ इस परम्परा का निर्वहन किया गया। पहले दिन 300 यात्रियों ने दर्शन किए। कपाट खुलने को लेकर मंदिर को भब्य फूलों से सजाया गया। बुधवार को भगवा मद्महेश्वर की डोली ने गौंडार से सुबह मद्महेश्वर के लिए प्रस्थान किया। साढ़े 10 बजे कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। डोली के मंदिर में पहुंचते ही पूजा-अर्चना और विधि विधान के साथ साढ़े 11 बजे भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। पुजारी शिवलिंग ने भगवान मद्महेश्वर के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया। इसके साथ पहले श्रद्धालुओं ने निर्वाण दर्शन तथा इस...