आगरा, जनवरी 23 -- दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 30 व 31 जनवरी को सिख फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से द्वितीय एशियन सिख गेम्स का आयोजन होगा। जिला ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष योगेन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में प्रतिभाग कर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पंकज शर्मा का गेम्स के लिए चयन बीते दिनों हुए राष्ट्रीय सिख गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हुआ है। जिला ताइक्वांडो संघ की सीईओ संगीता शर्मा, डॉ. यूके शर्मा एवं हरिकांत शर्मा ने पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...