आगरा, मई 30 -- दो दिवसीय द्वितीय आगरा जिला रैंकिंग टेबल-टेनिस टूर्नामेंट शनिवार से तिरुपति स्पोर्ट्स अकादमी शास्त्रीपुरम में खेला जाएगा। आगरा जिला टीटी संघ की सचिव डा. अलका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-9, 11, 13, 15, 17, 19 आयुवर्ग में बालक-बालिका वर्ग में खेली जाएगी। साथ ही ओपन पुरुष व महिला वर्ग के साथ वेटरन वर्ग में भी प्रतियोगिता होगी। इसमें वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनके पास यूपीआई आईडी है। डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा। इसमें सभी वर्गों में 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का समापन एक जून को शाम 4.30 बजे होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...